शाम का रंग
![]() |
शाम का रंग |
शाम का रंग किसे अच्छा नहीं लगता और ऐसे में यदि कोई अपना सा कोई आने वाला हो तो कहना हीं क्या?
कृपया अपना कीमती सुझाव और सलाह देकर हमारे प्लेटफार्म को और मनोरंजक बनाएं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले।
कुछ भी कह दो, सह लूँ, हँस लूँ, वेवफाई का पर इलज़ाम न दो।
तुम मेरे थे, मेरे हो, कुछ और लब्ज पे नाम न लो।।
रात दिवाली, दिन थे होली, हर मौसम था सावन जैसा।
सुबह सुनहरी धुप खिली थी, शाम का रंग मनभावन जैसा।।
राह सजा रखा है कबसे, और कहीं कोई काम न दो।
पीने दो नज़रों से बरबस, हाथों में कोई जाम न दो।।
अपने ही रूठा करते हैं, टुटा करते घर में दिल।
जितना मन के पास हो कोई, टीस उठे उतनी मुश्किल।।
हाथ मिलाओ, गले लगाओ, नफरत भले तमाम न हो।
हम हों, तुम हों, कल हों लेकिन, ऐसी कोई शाम न हो।।
अंतर्मन को जीत सको तो, जीत हार के मायने क्या।
जीत हो उसकी, हार हो जिसकी, मेरा और तुम्हारा क्या।।
दर्पण जैसा सच रिश्ता ये, सरे-राह बदनाम न हो।
मैं तुममे, तुम मुझमे छुप लो, किस्सा अपना आम न हो।।
शाम का रंग
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद्।
asd
ReplyDeleteThanks for reading.
Deletekya baat hai
ReplyDelete